US President Donald Trump on Thursday threatened China with fresh tariffs as he stepped up his attacks on Beijing over the coronavirus crisis, saying he had seen evidence linking a Wuhan lab to the contagion.The diatribe from the Republican incumbent came as data showed the United States shed more than 30 million jobs in six weeks, as lockdown measures began to bite across the nation.
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया है कि कोरोना वायरस को फैलाने में चीन का ही हाथ है। उनका कहना है कि वुहान लैब से ही कोरोना वायरस निकला है। ट्रंप ने ये दावा दूसरी बार किया है। इस बार उनका कहना है कि इसके पुख्ता सबूत भी हैं। मीडिया ने जब उनसे पूछा कि क्या उनके पास चीन की वुहान लैब से कोरोना वायरस फैलने के कोई सबूत हैं तो उन्होंने कहा कहा, हां, मेरे पास हैं''। उन्होंने चीन पर नए टैरिफ की धमकी भी दी है।
#Coronavirus #China #America #WuhanLab